उतरौला बलरामपुर श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में बीते तीन दिनों से चल रहे राम लीला मैदान में आयोजित बालाजी जागरण कार्यक्रम में मेहंदीपुर से आए  बालाजी महराज सहित कई देवी-देवताओं की अनुपम झांकी सजाई गई।
बालाजी के भजन सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। जागरण के बाद श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग का प्रसाद चखा।बालाजी महराज की वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ भी किया गया। भजन गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए,जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन सुनकर लोग थिरकने पर विवश हो गए। गोरखपुर से आईं गायिका शिप्रा सलोनी ने मुझे तिलतिल करके मत मारो कुछ और पल जिंदा रहने दो, मुझे लाल हरे में मत बांटो मेरे छत पर तिरंगा रहने दो, देश भक्ति गीत गाकर लोगों की खूब वाह वाही लूटी।
भजन गायिका गुड़िया सलोनी ने भजन सुनाया कि हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है। जागरण में
शिप्रा सलोनी व गुड़िया सलोनी,राज पांडेय गोरखपुर, शनि दुबे गोरखपुर के भजन सुनकर श्रद्धालु बाला जी की भक्ति से सराबोर हो गए। साईं जागरण परिवार गोण्डा एवं मास्टर मिंटू झाकी ग्रुप कानपुर की तरफ से बाला जी महराज के साथ भगवान राम, लक्ष्मण,माता सीता, हनुमान,भगवान गणेश, खाटू श्याम जी, राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती की अनुपम झांकी भी सजाई गई। अन्त में समिति की तरफ से छप्पन भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया।
 इस मौके पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,बाला जी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष संतोष कुमार कसौधन,श्रवण सोनी, विधायक राम प्रताप वर्मा,चेयर मैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, दीपक कुमार,अमित कुमार, मनोज कुमार सोनी,राजू गुप्ता ,आशीष कसौधन,शुभम गुप्ता,दीपू कौशल,रविंद्र गुप्ता,नरेंद्र पटवा,अभिषेक सोनी,अभय सोनी,शिवा गुप्ता,विजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने