मथुरा। स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं। जन जन का यही नारा, संचारी रोग मुक्त हो कोसी हमारा। दूर होगी ये बीमारी, जब होगी सबकी भागीदारी आदि नारों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सोमवार को नगर में शुरुआत हो गई। इसके तहत नगर पालिका कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत नगरपालिका ने नगर के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई की। मलिन बस्तियों में लोगों को जागरूक किया गया। अभियान की शुरूआत अवसर पर चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर अधीनस्थों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एकत्र कूड़ा करकट हटवाने के साथ खाली प्लाट में भरे पानी को भी निकलवाया गया। नालियों की सफाई करने के साथ ही उन्हें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। टीम ने लोगों को जागरूक भी किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। रैली में संचारी रोगों से बचाव के उपकरण जिसमें फागिंग मशीन, लार्वा साईडर पंप आदि उपकरणों को भी रखा गया। जिसमें पोस्टर व बैनर के साथ सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। 1 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, निकाली जागरूकता रैली
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know