मथुरा।कोसीकलां समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर रविवार को कोकिलावन धाम में सर्वजातीय पांच पालों की एक महापंचायत हुई थी, जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया था , कि शराब पीने और शादी विवाह सामाजिक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। अगर कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो उसे दंडित करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
वहीं पंचायत द्वारा लिए गए निर्णय का सीधा असर कोसी, छाता, शेरगढ़ चौमुंहा ,बरसाना, गोवर्धन, होडल, सहार अन्य जगहों के डीजे साउंड चलने वाले लोगों पर पड़ गया, डीजे साउंड चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग इस पीड़ा से कराह उठे और सुबह से ही छाता तहसील में अपनी समस्या के समाधान के लिए विचार विमर्श करने के लिए फर्श बिछाकर बैठ गए।
यूनियन की आपसी विचार विमर्श की यह बैठक तहसील में देर शाम को पांच बजे तक चली, जिसमें छाता ,कोसीकला , बरसाना, शेरगढ़, चौमुंहा, होडल, मथुरा, गोवर्धन अन्य जगहों से आए हुए सैकड़ों से अधिक साउंड यूनियन स्वामियों ने बड़ी संख्या में आकर भाग लिया और अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत द्वारा हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है,हमें अपना बालक समझते हुए फैसला लेना चाहिए था,जो गलतियां हुई हैं, हमको उनमें सुधार के लिए समय देना चाहिए था, हमारे सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है, बैंकों का हमारे ऊपर कर्ज है, एक-एक मालिक पर 15-15 लाख का बैंक कर्ज है, बालक, बच्चे, बुजुर्ग की पढ़ाई बीमारियों का खर्चा और रोजी-रोटी के हमारे सामने लाले पड़ जाएंगे, उत्तर प्रदेश में योगी मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास का नारा दिया जा रहा है, फिर हमारे विकास में क्यों बाधा उत्पन्न की जा रही है,पंच परमेश्वरों से हमारी मांग है ,कि अपने लिए गए निर्णय में संशोधन जल्द करने करें, अगर जनहित में पंच लोगों द्वारा महापंचायत में लिए गए फैसले में संशोधन नहीं किया जाता है, तो आज इस अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि अगर सरदारी लगे हुए प्रबंध में फेर बदल नहीं करती है , हम सभी यूनियन के सदस्य द्वारा 5 तारीख से सभी तरह के साउंड सर्विस देने से सभी को मना कर दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know