मथुरा। कोसीकलां में बिना लाइसेंस खोली गई मीट की एक दर्जन से अधिक दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दुकानें खोलने वाले लोगों को चेतावनी दी कि अगर बिना लाइसेंस दुकान खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक मीट दुकानें बिना लाइसेंस और नियमों का उल्लंघन करते दुकान खोल कर बैठे थे और बिक्री कर रहे थे। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर बिना पर्दा के दुकानें खोल कर बैठे मीट कारोबारियों से लाइसेंस दिखाने को कहा तो एक दो को छोड़कर बाकी के संचालक मुंह ताकते रह गये और लाइसेंस नहीं दिखा सके। चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। पुलिस ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और दुकानों को बंद करा दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित राणा ने कहा कि बिना लाइसेंस कोई दुकान पर मीट नहीं बेच सकता। चेतावनी दी कि दुबारा दुकानें खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जबकि बताया जाता है कि एक भी दुकान नगर पालिका में पंजीकृत नहीं हैं। खुलेआम पशु वध एवं मीट की बिक्री होने से राहगीरों को दिक्कतें हो रही थीं। पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहा की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know