राजकुमार गुप्ता
मथुरा। वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी व्यय का सही लेखा अनुरक्षित करने और व्यय का विवरण प्रस्तुत करने, दोनों के लिए प्रचार के सभी व्ययों में सोशल मीडिया के विज्ञापनों के व्यय भी सम्मिलित होगें। इसमें अन्य बातों के साथ साथ विषय वस्तु के रचनात्मक विकास पर होने वाले प्रचार सम्बन्धी प्रचालनात्मक व्यय, ऐसे अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों की टीम को दिए गए वेतनों और मजदूरियों पर प्रचालनात्मक व्यय आदि सम्मिलित होगें। आयोग के निर्देश की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुरोध है कि कृपया सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार के साथ ही अन्य माध्यम यथा बल्क एसएमएस एवं वाइस काल इत्यादि द्वारा किये गये प्रचार पर होने वाले व्यय के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए संदर्भित व्यय की धनराशि की सूचना उपलब्ध करायें।
साढ़े पांच बजे पहुचेंगे पोलिंग एजेंट
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह कहा है कि सभी प्रत्याशी अपने अपने पोलिंग एजेंटों को निर्देशित करें कि मतदान प्रारम्भ होने से 1.30 घंटे पहले अपने अपने बूथों पर पहुंचे। श्री सिंह ने कहा कि मतदान प्रातः सात बजे प्रारम्भ होगा, इसलिए समस्त पोलिंग एजेंट प्रातः साढे पांच बजे मतदान बूथों पर पहुचें। मॉक पोल की कार्यवाही प्रातः 5.30 बजे प्रारम्भ हो जाएगी, जिससे कार्य एजेंटों के सामने किया जा सके। जिला निर्वावन अधिकारी ने लोकसभा प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों से कहा कि समय का ध्यान रखते हुए अपने अपने मतदान बूथों पर समय से पूर्व पहुॅच जायें, जिससे मॉक पोल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
मथुरा। वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी व्यय का सही लेखा अनुरक्षित करने और व्यय का विवरण प्रस्तुत करने, दोनों के लिए प्रचार के सभी व्ययों में सोशल मीडिया के विज्ञापनों के व्यय भी सम्मिलित होगें। इसमें अन्य बातों के साथ साथ विषय वस्तु के रचनात्मक विकास पर होने वाले प्रचार सम्बन्धी प्रचालनात्मक व्यय, ऐसे अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों की टीम को दिए गए वेतनों और मजदूरियों पर प्रचालनात्मक व्यय आदि सम्मिलित होगें। आयोग के निर्देश की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुरोध है कि कृपया सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार के साथ ही अन्य माध्यम यथा बल्क एसएमएस एवं वाइस काल इत्यादि द्वारा किये गये प्रचार पर होने वाले व्यय के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए संदर्भित व्यय की धनराशि की सूचना उपलब्ध करायें।
साढ़े पांच बजे पहुचेंगे पोलिंग एजेंट
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह कहा है कि सभी प्रत्याशी अपने अपने पोलिंग एजेंटों को निर्देशित करें कि मतदान प्रारम्भ होने से 1.30 घंटे पहले अपने अपने बूथों पर पहुंचे। श्री सिंह ने कहा कि मतदान प्रातः सात बजे प्रारम्भ होगा, इसलिए समस्त पोलिंग एजेंट प्रातः साढे पांच बजे मतदान बूथों पर पहुचें। मॉक पोल की कार्यवाही प्रातः 5.30 बजे प्रारम्भ हो जाएगी, जिससे कार्य एजेंटों के सामने किया जा सके। जिला निर्वावन अधिकारी ने लोकसभा प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों से कहा कि समय का ध्यान रखते हुए अपने अपने मतदान बूथों पर समय से पूर्व पहुॅच जायें, जिससे मॉक पोल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know