मथुरा। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसका चुनावी बिगुल बज चुका है जिसमें प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। मथुरा जनपद में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मथुरा जनपद में जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जगरूकता अभियान बहुत तीव्र गति से चल रहा है। इसमें समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और उनको मतदान के प्रति जागरूक करने की कोशिश करी जा रही है, जिससे सभी मतदाता 26 अप्रैल को अपने अपने बूथ पर पहुँच कर मतदान अवश्य करें।
इसी संदर्भ में जिला मास्टर ट्रेनर एवं स्वीप मीडिया समन्वयक मनीष दयाल ने कहा कि समाज की संरचना प्रत्येक वर्ग से मिलकर हुई है और समाज में प्रत्येक वर्ग का अपना योगदन है
चाहे वो उंचले पायदान पर हो या निचले पायदान पर। हम समाज के हर मतदाता तक पहुंचने की और उसे जगरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी प्रयास में हमने समाज के मेहनतकश मोची वर्ग से जुड़ने की कोशिश करी है और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया है उन्होंने हमको आशवस्त किया कि वह अपने सारे कम छोड़कर 26 अप्रैल को मतदान करने अवशय जाएंगे जो कि सराहनीय है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know