जौनपुर। समाजिक संस्था जेडएफएम फाउन्डेशन ने गरीबों में किया ईद किट का वितरण

शाहगंज, जौनपुर। चांद के दीदार के बाद मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े महापर्व ईद मनाई जाएगी। एक माह के पवित्र रमज़ान के बाद पूरे देश मुस्लिम समुदाय पूरे हर्सोल्लास के साथ ईद मनाता है। हर साल की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था जेडएफएम फाउन्डेशन ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान और ईद मनाने में सहयोग हेतू दो सौ गरीबों में ईद किट का वितरण किया। किट में सेवई, शक्कर, घी, मेवा, पापड़ आदि खाद्य सामग्री थी।

उक्त विषय के बारे में बताते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डम्पी तिवारी ने बताया की हम तो हंसी खुशी ईद मना लेते हैं मगर उन गरीबों मज़लूमों का कोई पुरसाहाल नही होता है। ऐसे लोगों को संस्था के संस्थापक ज़ीशान अहमद ने उनके दर्द को समझते हुए एक छोटा सा प्रयास किया की ईद किसी की फीकी न हो और सब एक दूसरे की खुशी में खुशी खुशी शामिल हों सके। संस्थापक के निर्देश पर इस दिशा में काम करते हुए फूलपुर और शाहगंज में दो सौ लोगों का मदद करके उन चेहरों पर एक मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। जो पैसे के अभाव में ईद मनाने में असमर्थ थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने