अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन फिल्म अभिनेता देव जोशी, 

अभिनेत्री सुश्री भूमिका गुरंग एवं निर्माता श्री संतोष तिवारी ने बढ़ाई समारोह की रौनक

शिक्षात्मक फिल्मों के प्रति छात्रों में दिखा भारी उत्साह

लखनऊ, 16 अप्रैल। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरिम में चल रहे सात-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024)’ के दूसरे दिन आज शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन फादर डेनिस नरेश लोबो, विकार जनरल, कैथोलिक डायोसीज, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री सुश्री भूमिका गुरंग एवं निर्माता श्री संतोष तिवारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन ने मुख्य अतिथि फादर डेनिस नरेश लोबो ने फिल्म देखने पधारे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों से यहाँ जो अच्छी आदतें व अच्छे विचार ग्रहण करें, उसे याद रखें और अपने जीवन में अमल में लायें।

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत आज लगभग बारह हजार बच्चों ने 91 देशों की शैक्षिक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की, जिनमें द टेक्नोलाॅजी, ए ड्रीम विद ओपेन आईज, सुसाइड ड्रोन, अनोखा पिटारा, अप एण्ड डाउन, वन अर्थ, द पार्सल गर्ल, द वाटर फार्मूला, सर्कस शो, डान्स आॅफ इमेजेज, आओ दोस्ती करें, टाउन हाल स्क्वायर, बड़े काम की चीज, बियोन्ड द स्ट्रीट, ये कैसा जहान, रीवर आॅफ लायन, द आर्ट आॅफ फाॅरगिवनेस, गेट मी राइट, व्हेन सिस्टर्स ड्रीम टुगेदर, द पिंक अम्ब्रेला, पापा इस बिग आई एम स्माल आदि प्रमुख रहीं।  बाल फिल्मोत्सव में पधारे छात्रों के चेहरों पर छाया उल्लास महोत्सव की सफलता की कहानी अपने आप बयां कर रहा था। फिल्म देखने के बाद अधिकांश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि मनोरंजन के साथ ही जीवन मूल्यों का ज्ञान देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है। इसी प्रकार, कई अन्य छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं बाल फिल्मोत्सव के आयोजन हेतु 

सी.एम.एस. का आभार व्यक्त किया। ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत आज लखनऊ व आस-पास के विभिन्न स्कूलों सेंट एन्स कान्वेन्ट स्कूल, एम बी डेज एकेडमी, मोना कान्वेन्ट स्कूल, लेडी फातिमा चिल्ड्रेन्स एकेडमी, केन्द्रीय विद्यालय, सिटी मार्डन एकेडमी, यूपी सैनिक स्कूल एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के हजारों बच्चों के साथ ही भारी संख्या में पधारे शिक्षकों व अभिभावकों ने भी बाल फिल्मों का आनन्द उठाया।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों ने बाल फिल्मोत्सव पर खुलकर अपने विचार रखे। एक अनौपचारिक वार्ता में फिल्म अभिनेत्री भूमिका गुरंग का कहना था कि बचपन के दिन ही सबसे अच्छे दिन हैं, बचपन मासूमियत की पहचान है और यहीं से अच्छे विचारों की शुरूआत होती है। फिल्म अभिनेता देव जोशी ने छात्रों को सलाह दी कि स्वयं को विभिन्न रुचियों से परिपूर्ण बनायें। फिल्म निर्माता संतोष तिवारी ने कहा कि मैं सामाजिक फिल्में बनाता हूँ, इसलिए बच्चों को मेरी सलाह है कि हमेशा अच्छी फिल्में ही देखें। श्री तिवारी ने बताया कि ईट-भट्टे पर काम करने वाले लोगों पर आधारित उनकी फिल्म ‘खडंजा’ जानमानस में अत्यधित लोकप्रिय हुई। अपरान्हः सत्र में इन सभी फिल्मी हस्तियों ने एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की और एक स्वर में कहा कि सी.एम.एस. का यह फिल्म फेस्टिवल बच्चों के नैतिक विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस शुभ कार्य के लिए सी.एम.एस. बधाई का पात्र हैं। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने