जौनपुर। स्कूल चलो अभियान अंतर्गत निकाली गई रैली
शिक्षा है अनमोल रतन,पढ़ने का तुम करो जतन
खुटहन,जौनपुर। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सोमवार को "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाली। रैली को एआरपी संदीप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व जागरुकता का नारा लगाते हुए छात्रों ने पूरी गांव का भ्रमण के बाद पुनः मूल विद्यालय पर पहुंचे। जहां उन्हें स्वल्पाहार देकर रैली का समापन कर दिया गया।
रैली को रवाना करते हुए श्री यादव ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसा कोई भी बच्चा जो मानक उम्र छह वर्ष से ऊपर हो चुका है। वह विद्यालय में नामांकन से वंचित न रहने पाए। कुछ अभिभावक आज भी जागरुकता के अभाव में बच्चों का नामांकन नहीं कराते। उन्हें भी शिक्षा का महत्व समझाना हम सभी का दायित्व है। मतदाता जागरूकता को बच्चों ने कहा पहले मतदान फिर जलपान। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र उपाध्याय,सौरभ सिंह,श्रवण उपाध्याय , प्रधान संत लाल सोनी,अशोक पाल ,योगेश, विवेक , दीपक,नीरज मंगेश ,पुष्पा,प्रियका, कुसुम,कैलाश पटेल , प्रतिभा सिंह, प्रधान रीमा,विमलेश, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know