अंबेडकर नगर 02 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर का जायजा लिया गया। जहां से 24 मई 2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा वहां पर सभी उप जिलाधिकारी व प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें वहां पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। हवाई पट्टी पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के लिए आवंटित स्थान पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई। साथ ही साथ समय से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना होकर मतदान स्थल पर पहुंच सके।
      इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों तथा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। जहां पर पांचो विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर, जलालपुर,टांडा, कटेहरी तथा आलापुर की ईवीएम मशीन 25 मई 2024 मतदान के उपरांत जमा कराया जाएगा और स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा के लिए बनाए गए 20 रिसीविंग सेंटर बनाए गए हैं। वहां पर निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि ईवीएम जमा करते समय लगाए गए कार्मिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और ईवीएम सकुशल रूप से जमा कराई जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने