मृत्युंजय श्रीवास्तव "मैं कौन हूँ" फिल्म काजल राघवानी और संजय पांडेय के साथ लेकर आ रहे है !


         मुंबई - ''मैं कौन हूँ'' !? यदि आप यह सवाल किसी चौक चौराहे पर खड़ा होकर किसी व्यक्ति से पूछते हैं तो एकबारगी लोग आपको पागल ही समझेंगे , लेकिन इसी सवाल को यदि आप आध्यात्मिक तरीके से लेते हैं और खुद से ही यह सवाल पूछते हैं तो यह मैं कौन हूँ आपको आत्मसाक्षात्कार की ओर एक कदम आगे तक ले जाता है । अब इस भोजपुरी फ़िल्म ''मैं कौन हूँ'' के निर्माता निर्देशक की सोंच किस तरफ इसको लेकर जाती है यह तो देखने वाली बात है लेकिन हाल फिलहाल यह फ़िल्म '' मैं कौन हूँ '' की शूटिंग उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर, विंध्याचल और बस्ती में पूरी हो चुकी है । फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने चेहरों ने अपने अभिनय से चार चाँद लगाया है और यह फ़िल्म इनदिनों पोस्ट प्रोडक्शन में मुम्बई में है और इसके शीघ्र ही रीलीजिंग के लिए प्रयास निर्माता निर्देशक द्वारा जारी है । फ़िल्म के विषय वस्तु की बात की जाए तो इस फ़िल्म के जरिये हमारे समाज के एक स्याह पक्ष को उजागर करने का प्रयास निर्माता निर्देशक ने किया है । फ़िल्म में सामाजिक सन्देश और इमोशन भी कुटकूटकर भरा हुआ है । इस फ़िल्म के जरिये हमें भोजपुरी भाषा की फिल्मों का एक नया कलेवर देखने को मिलने वाला है । फ़िल्म मैं कौन हूँ एक तरह से समाज के अंदर हनारे अस्तित्व की पहचान कराने वाली फिल्म है जिसे दर्शकों के हर वर्ग को देखना चाहिए। इस फिल्म में काजल राघवानी और संजय पांडेय अहम् किरदार में है।


                                इस फ़िल्म मैं कौन हूँ के निर्माता हैं देवांश इंटरप्राइज । इसके सिनेमेटोग्राफर हैं नित्यानंद त्रिपाठी ( नीरज ) वहीं नृत्य निर्देशन कराया है संजय कोर्बे और उधारी यादव ने , फ़िल्म में मारधाड़ कराया है आरके श्री ने, वहीं संगीत दिया है एस कुमार ने । भोजपुरी फ़िल्म ''मैं कौन हूँ'' के कलाकर हैं काजल राघवानी, आनंद चतुर्वेदी, संजय पाण्डेय, देव सिंह, संयुक्ता रॉय, सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, राजेश तोमर ,सीपी भट्ट, सोनू पाण्डेय, बीना पाण्डेय, निधि सिंह, मनोज सिंह, बबलू खान, अशोक गुप्ता । फ़िल्म मैं कौन हूँ के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने