वृंदावन।मथुरा रोड़ स्थित बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में वृंदावन के जीवन ज्योति अंध विद्यालय के एक अनाथ बच्चे प्रत्यूष कुमार की आंखों का निःशुल्क रेटीना ऑपरेशन किया गया।यह ऑपरेशन डॉ. श्रॉफ आई इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सूफियान दानिश व डॉ. रूशिल सक्सेना के द्वारा किया गया।
डॉ. श्रॉफ आई इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने बताया है कि प्रत्यूष कुमार की मां अपने इस बच्चे को कई वर्ष पूर्व कोई बहाना बनाकर अंध विद्यालय के गुरुजी विवेक शास्त्री के पास छोड़ गई थी।उसके बाद वह आज तक नही आई।यह बच्चा जन्म से ही नेत्रहीन था।
था।आश्रम के गुरुजी धनाभाव के कारण इस बच्चे की आंखों का इलाज नहीं करा पाए।अंध विद्यालय में डॉ. श्रॉफ आई इंस्टीट्यूट के द्वारा लगाए गए आई स्क्रीनिंग कैंप में जब इस अनाथ बच्चे की आंखों की बीमारी का पता लगा, तो हमने तुरंत अपने दिल्ली मुख्यालय पर रेटीना एच.ओ.डी. डॉ. मनीषा अग्रवाल से संपर्क किया।तब उन्होंने इस बच्चे की निःशुल्क रेटीना सर्जरी करने की अनुमति दे दी।जिसके बाद डॉ. सूफियान दानिश व रेटीना एक्सपर्ट डॉ. रूशिल सक्सेना के द्वारा इस बच्चे की सर्जरी की गई।जो कि पूर्णत: सफल रही।इसके लिए अंध विद्यालय के गुरुजी विवेक शास्त्री ने डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रति अपना बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know