देवीपाटन महंथ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज एंव चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने कराया समापन।
संतों की विदाई एंव संतों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।
बलरामपुर। तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के संयोजक महंत देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ जी महराज एंव आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा समापन के अवसर पर बताया कि पौराणिक एंव ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एंव नेपाल राज्य के पुरातन पौराणिक एंव धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से जनकपुर स्थिति पीर रत्ननाथ जी के आगमन पर जनकपुर आगमन होता है और भव्य यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है।
श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एंव उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के श्री मुख से की गायन किया गया।
महंथ देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ जी महराज ने दाग पीर रत्न नाथ जी के यात्रा में आये संतों को वस्त्र,दक्षिणा भेंट कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराकर शुभारंभ कराया।उक्त अवसर पर लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी,समाजसेवी सर्वेश सिंह,प्रवीण सिंह विक्की,सचिन सिंह एंव अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know