अंबेडकरनगर ।
मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा सुपर 100 मतदेय स्थल(जहां पर लोकसभा 2019 मे मतदान प्रतिशत न्यूनतम था) के माध्यम से विधानसभा टांडा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम बनियानी विकास खंड बसखारी के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु गोद लिया गया है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम वासियों के साथ बैठक की गयी। उपस्थित ग्राम वासियों से मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी ली गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी की जिस भी परिवार के लोग बाहर रहते हैं, उन्हें मतदान दिवस 25/05/2024 को मतदान हेतु अवश्य बुलाने का कष्ट करें, जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। रितू सिंह, रोशनी,अमन,धर्मेंद्र जो प्रथम बार के युवा मतदाता है,दिनेश,सावित्री देवी,सन्तराम दिव्यांग मतदाता हैं, 80 वर्ष के ऊपर लखपति देवी,सन्तराम मतदाता हैं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कम वोटिंग परसेंटेज वाले बूथ बनियानी में मतदाताओं को सम्बोधित किया और उनसे अधिक से अधिक वोट डालने की अपील और शपथ दिलाये। भ्रमण कर, उन परिवारों के लोगों से वार्ता भी की गई जो पूर्णतया बाहर रहकर रोजगार करते हैं। आमजनमानस ने वादा किया कि इस बार कम वोटिंग बूथ के ठप्पे से मुक्ति हुई ग्रामवासी हर भरसक प्रयास करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know