मथुरा। चुनावों में हथियारों के उपयोग को रोकने के लिए मथुरा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने बडी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ यूपी राजस्थान बॉर्डर के पास बहद ग्राम मुडसेरस थाना गोवर्धन पर हुई। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बदमाश पुत्र प्रताप सिंह निवासी अउ गेट डींग थाना कोतवाली डीग जिला डीग राजस्थान घायल हुआ है। कृष्ण कुमार उर्फ के.के. उर्फ छोटे पुत्र बाबू सिंह निवासी खेरिया जगा थाना नदवई जिला भरतपुर भी गोली लगने से घायल हो गया। योगेन्द्र जाट पुत्र भूप सिंह निवासी गाँव नगला टौटा सींगा पट्टी सौख रोड थाना मगोर्रा जिला मथुरा को भी पुलिस की गोली है। अरविन्द कुमार पुत्र लाल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग सेंधवा जिला बड़वानी मध्य प्रदेश से पिस्टल लाकर उत्तर प्रदेश व राजस्थान राज्यों में अपराधियों को पिस्टल व कारतूस सप्लाई करते हैं। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र उर्फ जीतू अपने विरोधियो से झगडा हो जाने पर पिस्टल खरीदने आया था इनके पास से आठ पिस्टल कन्ट्री मेड, 47 कारतूस जिन्दा, सात खोखा कारतूस, दो तमंचा, पांच जिन्दा कारतूस, एक क्रेटा गाडी रंग काला बिना नंबर प्लेट बरामद हुए हैं। जीतेन्द्र के खिलाफ करीब एक दर्जन तथा योगेन्द्र जाट के विरूद्ध आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कंट्री मेड पिस्टल, कारतूसों का जखीरा पकडा हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाश किए गिरफ्तार
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know