जौनपुर। अर्घ्य देकर भारत विकास परिषद सदस्यों ने किया नव संवत्सर का स्वागत
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के सदस्यो द्वारा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081, युगाब्द 5126 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन करके नव संवत्सर का स्वागत वंदन किया गया।
इस अवसर पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने कहा कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन आज से सृष्टि संवत 1,96,08,53,124 वर्ष पूर्व सूर्योदय के साथ सृष्टि की रचना प्रारंभ की। पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था। पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन अपने राज्य की स्थापना किए थे। इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है। निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही शक्ति स्वरूपा देवी पूजन का पर्व नवरात्रि का आरंभ होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know