मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने वृहस्पतिवार को कचहरी परिसर स्थित गेट नंबर तीन पर बरगद के पेड़ के नीचे सुबह 10 से शाम 4 बजे तक धरना दिया। उन्होंने कहा कि बैंक खातों का विवरण और बार एसोसिएशन की आय-व्यय का ब्यौरा नहीं पदाधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
बृजेश कुमार गौतम का कहना है कि अध्यक्ष व सचिव से बीते 6 माह से बैंक खातों का विवरण और आय-व्यय का ब्यौरा मांगा जा रहा है। अध्यक्ष व सचिव इसे दे नहीं रहे हैं। बार एसोसिएशन के बैंक अकाउंट नंबर भी उपलब्ध नहीं कराए हैं। अधिवक्ताओं ने उनको कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। उनका कहना है कि बार एसोसिएशन की 64 लाख रुपये की आमदनी हुई, उसमें से 58 लाख रुपये खर्च कर दिए। इधर, धरना स्थल पर पहुंचकर सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर धरने को समर्थन भी दिया गया। पवन उपाध्याय, अलका उपमन्यु आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know