उतरौला बलरामपुर
नवरात्रि व रमजान होने के बावजूद भी नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी  है। सफाई कर्मी केवल मुख्य राजमार्गों की सफाई को अपना कर्तव्य मानकर इसे पूरा करने में लगे रहते हैं। गलियों के सड़कों की सफाई,नाली की सफाई पूरी तरह डगमगा गई है। 
जगह जगह नालियों के ऊपर कूड़े की ढेर लगी रहती है और इसका उठान कई-कई दिनों तक नहीं हो रही है।अनेक स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर बहने से मंदिरों मस्जिदों पर जाने वाले दर्शनार्थियों व नमाजियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला आर्य नगर में नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल के पास,गुरुद्वारा के पीछे की गली, गोंडा मोड़ से मोहल्ला घोसियाना जाने वाली गली, आर्य नगर कांशीराम कालोनी जाने वाले मार्ग की दशा दयनीय है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मियों के नियमित रूप से न आने के कारण से ही समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। सफाई का निरीक्षण करने के लिए तैनात सफाई नायक भी उदासीन बने हुए हैं।इसी तरह मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नंबर 15 में असगर अली पत्रकार के घर के पास गन्दे पानी का जमावड़ा बना रहता है लोगों को आने जाने में काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है। इसके सम्बन्ध में कई बार सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इस बहते हुए पानी के नाली से बच्चे व बूढ़े लोग नाली में गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं।अगर इस नाली का निमार्ण नहीं कराया गया तो हम मोहल्ले वासी मिलकर एक जन आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इसी तरह मोहल्ला आर्य नगर के निवासी श्री राम, मनोज कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार सोनी आदि लोगों का कहना है कि सफाई अव्यवस्थित होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है। 
मच्छरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता का कहना है कि स्वंय जाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा और सफाई कर्मियों को निर्देशित कर साफ सफाई की चाक चौबंद होने की व्यवस्था की  जाएगी।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने