नवोदय में चयनित होने पर छात्रा नेहा पटवा को खण्ड शिक्षा अधिकारी और ए आर पी नीरज पांडेय ने किया सम्मानित। 
उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम में इस वर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा नेहा पटवा को शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा और अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक ए. आर.पी. नीरज पांडेय  ने नगद पुरस्कार देकर छात्रा को सम्मानित करते हुए छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं भी दी ।
नवोदय में छात्रा के चयनित होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह गर्व की बात है कि इस विद्यालय से पिछले पांच वर्षों से लगातार नवोदय और विद्याज्ञान स्कूलों में बच्चे चयनित हो रहे हैं। सहायक ए आर पी नीरज पांडेय ने कहा कि विद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, कि इसमें पढ़ने वाले गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके सफलता की ओर आगे बढ़ रहे। विद्यालय परिवार इसके लिए प्रसंशा के योग्य है।
प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र और प्रवीण तिवारी नवोदय की विशेष तैयारी करवाते हैं। जिसमें विद्यालय की शिक्षिका उषा देवी और पम्मी गुप्ता प्रारंभिक कक्षाओं पर बल देती हैं जिसके परिणाम स्वरूप पिछले पांच वर्षों में अब तक दस बच्चों का चयन नवोदय और विद्याज्ञान स्कूल में हो चुका है। इस वर्ष विद्यालय से छात्रा नेहा पटवा का चयन नवोदय स्कूल में हुआ है। इससे पहले वर्ष 2021 में नेहा की बहन नैंसी पटवा इसी स्कूल से नवोदय में चयनित होकर अध्यन कर रही हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार, ए आर पी नीरज पांडेय, ए आर पी राजेंद्र वर्मा, शिक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह,कृष्ण कुमार मिश्र, प्रवीण तिवारी, उषा देवी,पम्मी गुप्ता अभिभावक अजय सिंह,कोमल पटवा आदि लोग उपस्थित रहे।


असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने