अष्टमी पर आयोजित विशाल भण्डारे में उमड़ी भक्तों की भीड़
श्री मुकुल सिंघल, आई.ए.एस. एवं श्री संदीप तिवारी, अपर जिला जज ने किया प्रसाद वितरण
लखनऊ, 16 अप्रैल। नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर ‘माँ दुर्गे’ का विशाल भण्डारे का आयोजन आज गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड मार्केट में पुलिस चैकी के पास सम्पन्न हुआ। माँ दुर्गा की वंदना, भगवान श्री राम के गुणगान, पूजन-हवन व आरती से भण्डारे का विधिवत् शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी श्री मुकुल सिंघल एवं अपर जिला जज श्री संदीप तिवारी ने प्रसाद वितरण कर शुरूआत की। प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने सभी आगन्तुकों को माँ की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। भण्डारे में उमड़ी भक्तजनों की भारी भीड़ ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविद्ों, साहित्यकारों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियों ने पधारकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही भण्डारे की समुचित व्यवस्था में अपना योगदान भी दिया।
वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी श्री मुकुल सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि भण्डारा जनमानस में श्रद्धा व सेवा भाव जगाता है। अपर जिला जज श्री संदीप तिवारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य की जितनी भी सराहना की जाये, कम होगी। साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर कहा कि माँ की छत्रछाया जिस इंसान को मिल गई, उसका कल्याण निश्चित है। भण्डारा के संयोजक इंजीनियर मनुज शर्मा ने भण्डारे में सहयोग व सेवा भाव हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
भण्डारा आयोजन समिति के सदस्य राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि माँ दुर्गे का यह विशाल भण्डारा प्रातः 11.30 बजे प्रारम्भ हुआ, जो कि देर रात तक जारी रहा। भण्डारे में बड़ी संख्या में पधारे भक्तजनों का भारी उत्साह देखने का मिला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know