बलरामपुर। बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित मलेरिया दिवस के लिए इस वर्ष की थीम 'अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेज़ी लाना' निर्धारित किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मलेरिया जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण में तत्काल कार्रवाई करना है। भारत में भी हज़ारों लोग हर साल मच्छरों से होने वाली बीमारियों का शिकार होते हैं, जिनमें से एक मलेरिया भी है। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है।
 मलेरिया से बचने के लिए सबसे पहले मच्छरों से बचना जरूरी है। इसलिए जब आसपास मच्छर ज्यादा हों तो मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाकर रखें ताकि मच्छर अंदर ना आ सकें।
घर के अंदर मच्छर मारने वाली  मॉस्‍किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें ताकि आपका ज्यादातर शरीर ढका रहे ।
आसपास पानी ना जमा होने दें, पानी में मच्छर पनपने का खतरा ज्‍यादा होता है । इस अवसर पर एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अनिल कुमार चौधरी , डॉ रविनंदन त्रिपाठी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, डी एम ओ राजेश पाण्डेय, विनोद,श्याम मिश्रा, डॉ शोएब अहमद , डॉ चंद्र प्रकाश तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             वी. संघर्ष✍️
          9140451846
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने