मथुरा। भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव का आगाज मंगलवार को शहर में हो गया। सिंधी जनरल पंचायत के तत्वावधान में चल रहे सिंधी उत्सव की अद्भूद झलक गोवर्धन मार्ग स्थित कृष्णा आर्चिड में दिखी, जिसमें आयोलाल-झूलेलाल का उद्घोष और सिंधी समाज की प्रसिद्ध डंडेशाही की खनक से स्थानीय निवासी खासे रोमांचित हुए। चेटीचंड पर्व पर मुख्य आयोजन आज 10 अप्रैल को है।
मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि कृष्णा आर्चिड के सिंधी परिवारों के सौजन्य से भगवान झूलेलाल की अमर ज्योति सिंधी पंडित मोहनलाल महाराज द्वारा विधिविधान के साथ प्रज्जवलित कराई गई। तदोपरांत ‘‘अमर ज्योत‘‘ की झांकी के साथ सिंधी युवक और युवतियां डंडेशाही का प्रदर्शन करते हुए कृष्णा आर्चिड कालौनी के हर मार्ग से भ्रमण करते हुए निकले। स्थान-स्थान पर अमर ज्योत यात्रा का स्थानीय सिंधी परिवारों ने स्वागत व पूजा-अर्चन किया, इसमें अन्य स्थानीय निवासियों ने भी भरपुर उत्साह दिखाया और पुष्प वर्षा कर ‘‘लालसाई की अमर ज्योत‘‘ को नमन किया।
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी, मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री, उपाध्यक्ष तुलसीदास गंगवानी, जीवतराम चंदानी, महामंत्री बसंत मंगलानी, गुरूमुखदास गंगवानी, प्रदीप उकरानी, गोपाल भाटिया, जितेन्द्र लालवानी, झामनदास नाथानी, चन्दनलाल आडवानी, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, सुदामा खत्री, अशोक अंदानी, सुन्दरलाल खत्री, सुरेश मेठवानी, कन्हैयालाल भाईजी, रमेश नाथानी, सुनील पंजवानी, गिरधारीलाल नाथानी, जितेन्द्र भाटिया, हरीश चावला, भगवानदास बेबू मंगवानी, महेश घावरी, दौलतराम खत्री, रमेश केवलानी, सुरेश मनसुखानी, मिर्चुमल कोतकवानी, पीताम्बर रोहेरा आदि ने सजातीय लोगों से प्रतिष्ठान बंद रखकर उत्सव में भागीदारी की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know