जौनपुर। स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों मे स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर ब्लाक करंजाकला में स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
           
रैली के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण नामांकन कराने और बच्चों को स्कूल भेजने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। रैली में बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे, हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है। छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान। मम्मी पापा भूल न जाना, 25 मई को मतदान करना। बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान। आदि नारों के साथ बोलते हुए गांव में भ्रमण करते रहे। रैली में छात्रों संग चल रहे शिक्षकों द्वारा दुकानों, घरों व चैराहे पर मिलने वाले लोगो से स्कूल में छात्र नामांकन व मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। अभिभावकों ने भी बहुत उत्साहपूर्वक नामांकन कराने व मतदान करने की बात दोहराई। स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया कि वो मतदान के लिए अपने परिजनों सहित आस-पड़ोस और गांव के लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे मतदान प्रतिशत में बढोतरी हो सकेगी।  
प्रभारी प्रधानाध्यापिका नुजहत अंसारी, शिक्षिकाएं नीता गुप्ता, फरह परवीन, प्रतिमा गुप्ता, निधि मौर्या व शिक्षा मित्र प्रियंका श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राएं व गांव के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने