मथुरा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत बी.एस.ए कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, अनुपस्थिति के लिए मतदान कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत एफ.आई.आर दर्ज कराते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। ईवीएम एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक आयोजित किए गए हैं। एक दिन में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम पाली का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है। सभी पालियों में 960 लोगां को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि एक अप्रैल के प्रशिक्षण कार्यक्रम ने पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। छूटे हुए प्रशिक्षणियों को सात अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मतदान के लिए 960 कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित,जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की हिदायत दी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know