मथुरा। सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चों के द्वारा श्री कैला देवी पदयात्रा ट्रस्ट होली गली के तत्वावधान में पिछले दिनों शहर में निकली शोभायात्रा में बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए हिस्सा लिया। इस दौरान शोभा यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा और कैला देवी की आरती उतार कर स्वागत और सम्मान किया गया। कई स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। चैत्र माह के नवरात्र में आस्था की गूंज शहर की राहों पर नजर आ रही है।राजस्थान स्थित करौली के कैला मां के दरबार में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन पैदल जा रहे हैं। नवरात्र प्रारंभ होने में अभी कुछ दिन हैं। मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं तो मां के भक्त भी पैदल दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं। हर रोज शहर एवं देहात से भक्तों के जत्थे मां के दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं। आयोजक मण्डल के सदस्यों ने बताया है कि पदयात्रा एक अप्रैल को मथुरा से शुरु होकर झील का बाड़ा कैला देवी भवन राजस्थान पहुंची। जहां पर महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश शर्मा, उमेश अग्रवाल, पूर्व सभासद उमेश चंद्र राजपूत राकेश सोनी भीम यादव संजय गोयल अर्जुन यादव शिव अग्रवाल कपिल अग्रवाल दीपक चतुर्वेदी बैंकर भगत तुलसीराम बलदेव बिहारी चतुर्वेदी दिनेश चंद्र राया गुड्डू यादव वीरेश यादव मुनमुन पटवारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
सैकड़ों महिला, पुरुष श्रद्धालु पैदल करौली के लिए हुए रवाना’4 अप्रैल को झील का वाड़ा में हुई महा आरती और भंडारा’
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know