औरैया // अजीतमल क्षेत्र के गांव चौकी सांफर स्थित मंदिर में मंगलवार की रात चोरी हो गई इसकी जानकारी पुजारी को बुधवार की सुबह वहां पहुंचने पर हुई,मंदिर से 33 हजार नकदी,घंटे सहित लाखों की चोरी हुई,घटना की जानकारी पर पुलिस ने शीघ्र खुलासे का आश्वास दिया,चौकी सांफर स्थित मंदिर पर हर रोज की तरह बुधवार की सुबह पुजारी सुखराम दास मंदिर पहुंचे। तो उन्होंने मंदिर के गेट का ताला खुला पाया दानपात्र को मंदिर के बाहर परिसर में खुला पड़ा देखा इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा व कोतवाली पुलिस ने पुजारी व अन्य लोगों से पूछताछ की पुजारी सुखराम दास ने बताया कि मंदिर का मेन गेट बंद रहता है, लेकिन उसकी खिड़की खुली रहती है बताया कि मंगलवार की देर शाम गेट पर प्रतिदिन की तरह ताला लगाया था। देर रात को चोरों ने गेट का ताला तोड़कर 12 किलो का एक घंटा, डेढ़-डेढ़ किलो के 20 से 30 घंटे सहित दानपात्र में रखे 33 हजार रुपये से अधिक एवं अन्य सामान चोरी कर लिया बताया कि करीब 60 हजार रुपये से अधिक कीमत का सामान चोरी हुआ है इसकी तहरीर पुलिस को दी गई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मंदिर में चोरी की जानकारी मिली है इसकी जांच कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा प्रथम दृष्टया किसी नशेड़ी की ओर से घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है।
औरैया :- मंदिर से 33 हजार की नकदी, घंटे सहित लाखों की चोरी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know