क्योर प्वाइंट होम्योपैथिक क्लीनिक, बुद्धेश्वर मंदिर के पास, बुद्धेश्वर चौराहा पर होम्योपैथिक के जनक डा. हैनिमैन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। ये एक जर्मन चिकित्सक थे और और होम्योपैथी के संस्थापक थे।
इसी क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को,
डॉ रूपेश कुमार पाण्डेय और डॉ आकांक्षा पाण्डेय ने क्योर प्वाइंट होम्योपैथिक क्लीनिक में
द्वारा डॉ. सैमुअल हैनिमैन जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
हैनिमैन का 269 वा जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ रूपेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम सभी को हैनिमैन जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिये।
हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। साल 2024 के लिए थीम है-"होम्योपरिवार: एक स्वास्थ्य, एक परिवार"
इसके बाद डा. रूपेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ प्रांगण में हैनिमैन की मूर्ति पर माला पहनाकर उन्हे याद किया।
क्योर प्वाइंट होम्योपैथिक क्लीनिक पर आकांक्षा पाण्डेय ने कहा जनमानस को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए कुछ जगहों पर अभी भी भ्रांतियां है कि होम्योपैथी दवायें देर से काम करती है।
इस अवसर पर क्योर प्वाइंट होम्योपैथिक क्लीनिक पर डॉ अमन यादव, डॉ अंगेश चौधरी व डॉ हर्षित जायसवाल मौजूद थे l
भवदीय
डा. आकांक्षा पाण्डेय
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know