भारतीय नववर्ष का स्वागत -
क्रांतिकारी विचार मंच, बलरामपुर द्वारा अपने 24वें वार्षिक उत्सव में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर श्री अवध पैलेस, टेढ़ी बाजार में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मुकदमे में विजयी पक्षकार रहे बाबू राजेन्द्र सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू उपस्थिति रहे।
क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल महासभा द्वारा संचालित "महाराजा अग्रसेन रसोई" समिति के प्रतिनिधि विनोद बंसल, निर्मल कुमार अग्रवाल , "दीप नेत्रालय" के डॉ कुलदीप विश्वकर्मा व "शास्वत सेवार्थ समिति" के योगेश त्रिपाठी एवं यू ट्यूब पर धमाल मचाने वाले "शुक्ला फिल्मस" के कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
बौद्धिक संगोष्ठी में समिति के संयोजक इंदुभूषण जयसवाल व संरक्षक हरिवंश सिंह ने भारतीय नववर्ष के सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय पंचांग विश्व का सबसे प्राचीन एवं तर्कसंगत पंचांग है जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के साथ प्रारंभ होता है।
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने भारतीय नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अगला वार्षिक उत्सव रजत जयंती वर्ष रहेगा जिसे अत्यंत व्यापक रूप से आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता राम अक्षैवर विश्वकर्मा ने स्वरचित काव्य पाठ किया तथा बाल लोक गायक अमन मिश्रा ने भजन गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
समिति के कोषाध्यक्ष अम्बरीष शुक्ला, अक्षय शुक्ला, सभासद संदीप मिश्रा व रामांश दुबे ने उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया तथा क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आयोजन मंच का संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया ।
इस सांस्कृतिक संध्या में राधे श्याम मिश्रा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मंगल बाबू, विहिप जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डॉ राकेश चंद्रा, संजय शर्मा, डी पी सिंह, कृपा नाथ दुबे, सुनील कसेरा, शुभेन्द्र गौरव, जे पी सिंह, डॉ आर्त नाथ दुबे, संजय शुक्ला, नरेंद्र श्रीवास्तव, हेरम्भ तिवारी, मुकेश सिंह, शुभेन्द्र दुबे, जितेन्द्र तिवारी, राधे श्याम गुप्ता, श्री प्रकाश सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know