मथुरा। 22 मार्च को सराफा कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट के आरोपी एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने करीब चार लाख कीमत के आभूषण, करीब डेढ़ लाख की नकदी, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस की बरामद की है। मंगलवार को जयगुरूदेव पेट्रोल पंप के पास हाईवे कट के पास से राधा कृष्णा मैरिज होम के सामने सर्राफा कारोबारी से हुई लूट से सम्बन्धित अभियुक्त चांद उर्फ पिलुआ उर्फ गटुआ पुत्र रमजानी निवासी ईदगाह परिसर डीग गेट थाना गोविंद नगर जिला मथुरा हाल निवासी करमने नियर तोरा चौकी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा को लूट से सम्बन्धित माल के साथ गिरफ्तार किया गया। 23 मार्च को सोनू वर्मा पुत्र बांकेलाल वर्मा निवासी ब्रजराज धाम कॉलोनी आजमपुर थाना रिफाइनरी की तन्तुरा रोड नवादा पर मूलचंद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 22 मार्च की शाम को वह अपने पिता के साथ अपनी दुकान से ज्वेलरी का सामान जिनमें सोने व चांदी के आभूषण व दो लाख नगद रुपए, एक बैग में रखकर अपनी एक्टिवा से दुकान बंद कर घर जा रहे थे। हाईवे पर राधा कृष्ण मैरिज होम के सामने एक बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त मथुरा और आगरा में करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना का खुलासा करने वाली टीम के लिए 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। कार्यवाही करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे, प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कपिल मय स्पेशल टास्क टीम, अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम, चेतन भारद्वाज चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, सावेज चौधरी थाना हाईवे आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know