मथुरा। कान्हा की नगरी में लोकसभा चुनाव के मैदान में योद्धाओं की तस्वीर साफ हो गई है। बसपा से सुरेश सिंह, भाजपा से हेमा मालिनी और कांग्रेस से मुकेश धनगर ने नामांकन किया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मथुरा में चुनाव संपन्न कराये जा रहे हैं। गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था। आखिरी दिन भाजपा से हेमा मालिनी ने जबकि कांग्रेस से मुकेश धनगर ने नामांकन किया। हेमा मालिनी को भाजपा ने मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार मैदान में उतारा है। जबकि बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर पहली बार चुनाव लड रहे हैं। हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से सांसद है और पिछले दोनों चुनाव वह जीती हैं। इस बार लगातार तीसरी बार भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सुरेश सिंह एक नौकरशाह रहे हैं। वर्तमान में मथुरा में कई शिक्षण संस्थाओं से जुडे हुए हैं। जबकि मुकेश धनगर कांग्रेस की छात्र राजनीति की उपज हैं जिन्हें पार्टी ने लम्बे संघर्ष का इनाम दिया है। गुरुवार को 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र वापस लेने का भी मौका है। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस से मुकेश धनगर, भाजपा से हेमा मालिनी, बहुजन मुक्ति पार्टी से छत्रपाल सिंह, निर्दलीय पिंकी, निर्दलीय कमल कांत शर्मा, योगेश कुमार तालान, निर्दलीय भानु प्रताप सिंह, निर्दलीय मौनी फलाहारी बापू, निर्दलीय शिखा शर्मा ने नामांकन किया।
मथुरा लोकसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशियों ने भरे हैं पर्चे,लोकसभा सीट पर स्पष्ट हुई सभी दलों की स्थिति
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know