सी.एम.एस. में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ 15 अप्रैल से

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का हुआ अनावरण

लखनऊ, 3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगो एवं पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती अवस्थी ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं एवं विभिन्न देशों की साँस्कृतिक विरासत से भी परिचित हो सकते हैं। सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन द्वारा 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 15 से 21 अप्रैल 2024 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 देशों की 501 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।

इस अवसर पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी। प्रो. किंगडन ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं अपितु शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, जो भावी पीढ़ी में जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण का विकास करने का एक उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आॅडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है जिसका बच्चों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। 

आई.सी.एफ.एफ.-2024 के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा यह 7-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। बाल फिल्मोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 12.00 बजे से 3 बजे तक दो शो आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा, बाल फिल्मोत्सव के 7 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार दर्शकों का उत्साहवर्धन करेंगे, जिनमें दर्शील सफारी (अभिनेता), देव जोशी (अभिनेता), तलत अजीज (गायक), सादिया सिद्दीकी (अभिनेत्री), भूमिका गुरंग (अभिनेत्री), जयंत गिलतार (फिल्म निर्देशक) एवं पार्थ सारथी सेन शर्मा (लेखक) आदि प्रमुख हैं। श्री सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया जायेगा, जिनमें डा. अहमत बोयासिओग्लू (तुर्की), श्री फिलिप दिवियाक (आस्ट्रिया), श्री कृपाल कालिता (भारत), श्री उत्पल बोरपुजारी (भारत) एवं सुश्री मालती सहाय (भारत) शामिल हैं। इसके अलावा, बाल सदस्यों की ज्यूरी में रीत मिगलानी, आद्या मिश्रा एवं कृष्ण सिंह शामिल हैं। श्री सिंह ने आगे बताया कि शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाने हेतु लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों से अभी तक लगभग 300 से अधिक स्कूलों के लगभग 1,00,000 छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. ने शिक्षात्मक फिल्मों के माध्यम बच्चों को नैतिक व चारित्रिक उत्थान की शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। 15 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव जीवन में कभी न भुलाया जाने वाला एक स्वर्णिम अवसर साबित होगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने