मथुरा। थाना बरसाना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्ता कार्यवाही में अवैध तमंचा बनाने के आरोपी को 10 अवैध देशी तमन्चा, एक पैनिया, एक तमंचा अर्धनिर्मित कारतूस आदि बरामद किये हैं। ग्राम हाथिया के जंगल में बम्बा की पटरी के पास संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए निसार पुत्र शेर मौहम्मद निवासी हाथिया थाना बरसाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति ठोका पीटी कर अवैध शस्त्र बना रहे है। अभियुक्त साहुन पुत्र रुद्धार निवासी हाथिया थाना बरसाना मथुरा भागने मे सफल रहा। अभियुक्तगण उपरोक्त एकांत में तमंचे बनाते है इन तमंचे को अधिक रुपये में बाहर के व्यक्तियों को जैसे (राजस्थान, हरियाणा) के लोगों को ब्रिकी कर देते है,जिससे अपने परिवार का खर्चा चलाते है । आगामी लोकसभा चुनाव हेतु अवैध असलाहो की माँग वढ जाती है और ये लोग चुनाव के समय तमंचा बनाकर बाहर ले जाकर बेचते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना, एसआई राकेश कुमार एसओजी प्रभारी, एसआई आन्नद कुमार शर्मा थाना बरसाना, एसआई अरविन्द कुमार थाना बरसाना आदि थे।
अवैध तमंचा बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिसएक पकड़ा, दूसरा भागा, 10 तमंचा बरामद
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know