मथुरा।आज वृंदावन में भागवत मंदिर में श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास और कई सनातनी संगठनों द्वारा एक मीटिंग की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 1 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे सभी सनातनी हिंदू भाई बहन शीतला माता बासेड़ा कूआ पूजन करेंगे,इस बैठक में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे फलाहारी दिनेश शर्मा ने कहा कि मुलायम सरकार ने शीतला माता कुआं पूजन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब सनातन हिंदू जाग चुका है,हम पूजा करके रहेंगे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि सरकार को शीतला माता कूआ पूजन में सहयोग करना चाहिए, आचार्य बद्रीस जी महाराज ने कहा कि शासन प्रशासन को वहां पर पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कोई भी हमारी माता बहन के ऊपर पत्थर नहीं फेंक सके, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि शीतला माता पूजन का अधिकार सभी सनातनी हिंदुओं को है और यह अधिकार हिंदुओं को मिलना चाहिए, डॉ जमुना शर्मा ने कहा कि सभी माता बहने 9:00 बजे 1 अप्रैल को उस स्थान पर पूजा करेंगे जहां पर पहले पूजा होती आई है, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि शीतला माता पूजन पर सरकार ने रोक लगाई थी, उस सरकार को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए, राष्ट्रीय मंत्री पी डी चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी सनातन हिंदू एक होकर योगी मोदी की सरकार में अपने प्राचीन स्थलों पर पूजा अवश्य करें, राजेश शास्त्री ने कहा कि कृष्ण भगवान मंदिर के पास में जो कुआं बना हुआ है वह बहुत ही प्राचीन है और हमारी माता वहिने वहां प्राचीन काल से पूजा करती आ रही हैं, राष्ट्रीय मंत्री जयराम शर्मा ने कहा कि हम सभी युवा और बुजुर्ग वहां पर जाकर पूजा करेंगे, इस मौके पर राया वाले वीर बजरंगी, सुभाष शर्मा,राहुल गौतम,डॉ मनोज सिंह , चित्रकूट वाले बाबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया
सनातनी कृष्ण भक्त एक अप्रैल को करेंगे शीतला बासेड़ा कुआं पूजन, ब्रज क्षेत्र की मीटिंग में हुआ यह निर्णय निर्णय
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know