महिला होने का अनुचित लाभ उठा रही है परिषदीय स्कूल की शिक्षिका

कई- कई दिनों तक स्कूल से गायब रहती है शिक्षिका

बलरामपुर:-शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा के प्राथमिक विद्यालय निनौहनी में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्पणा यादव नियमित स्कूल नही आती हैं और कभी कभार आती है तो देर से। ग्रामीणों के विरोध करने पर गंभीर मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही हैं।
एमडीएम नियमित नही बनवाया जाता है, अक्सर बच्चों की संख्या कम रहती है किन्तु अभिलेख में संख्या अधिक लिखी जाती है। कम्पोजिट ग्रांट व प्रबंध समिति खाते की धनराशि बिना काम किये खारिज कर लिया जाता है। अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण में स्थानीय नाले का सफेद बालू व कम मात्रा में सीमेंट लगाया जाता है।
 उपरोक्त सभी आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान रामजी तिवारी, मायाराम बीडीसी, मकसूद, कलावती, हरीराम समेत अन्य लोगों ने बताया कि डीएम व बीएसए से लिखित शिकायत की गयी है। इस संबंध में बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने