इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उ.प्र. के ५६ फैसिलिटेशन काउंसिल सदस्यों के ओरिएंटेशन हेतु
सेमीनार आयोजित किया गया
अपर मुख्य सचिव, ४५७६ एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन उत्तर प्रदेश श्री अमित मोहन प्रसाद, आईएएस सेमीनार
के मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु उद्योगों के लंबित भुगतान पर आयोजित सेमीनार में एमएसएमई एक्ट 2006 के
अंतर्गत गठित उत्तर प्रदेश के 8 फैसिलिटेशन काउंसिल सदस्यों का एक दिवसीय सेमिनार 27 मार्च 2024
को आईआईए भवन लखनऊ में आयोजित किया गया
श्री सुरेश ढोले, वरिष्ठ अधिवक्ता, माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने सेमिनार
में अपने विचार व्यक्त किये
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 27 मार्च 2024 को आईआईए भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के ५६ फैसिलिटेशन काउंसिल मेंबर्स के ओरिएंटेशन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया | इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद, आईएएस उपस्थित थे | इस सेमिनार को उत्तर प्रदेश की सभी ।8 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिलो के 50 से अधिक सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत अथवा ऑनलाइन माध्यम से अटेंड किया गया, जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग, लीड बैंकों के सदस्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य तथा लघु उद्योग भारती के सदस्य शामिल थे |
सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री सुरेश ढोले वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट जो मुंबई से आए थे | सेमिनार के मुख्य अतिथि श्री मोहन प्रसाद |४5, अपर मुख्य सचिव |४5।/६ एवं &00०7/ श०॥०४०/ उत्तर प्रदेश ने अपने उदबोधन में कहा कि आई०आई०ए० राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस सेमिनार का आयोजन कराना एक सराहनीय कार्य है, क्योंकि यदि हमारे फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य जागरूक होंगे तो वह प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लंबित भुगतानों का निपटारा जल्द और प्रभावी ढंग से करवा सकते हैं | औद्योगिक संगठनों को इस प्रकार के नॉलेज बेस्ड सेमिनार अधिक से अधिक संख्या में आयोजित करने चाहिए |
राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए श्री नीरज सिंघल ने कहा कि आईआईए द्वारा यह सेमीनार अपने मिशन भ्राईणाआु (5५६५ ग०४भ०5 ॥0५५॥५ 4.0 और 4.8 के अंतर्गत आयोजित किया गया है | देश और प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों द्वारा सप्लाई किए गए माल का भुगतान समय से न मिलने की गंभीर समस्या है | यदि इन उद्योगों को भुगतान समय से मिल जाए तो वे अपने उद्योगों का विस्तार कर पाएंगे जिससे नए रोजगार उत्पन्न होंगे और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा | श्री नीरज सिंघल ने कहा कि वर्तमान में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल के कामकाज में कुछ खामियां हैं | आईआईए इस सेमिनार में की गई चर्चा के आधार पर इन गैप एरियाज को पाटने के लिए सरकार को शीघ्र एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी |
सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री सुरेश ढोले ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल की प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि |/५॥/६ डेवलपमेंट एक्ट 2006 जिसके अंतर्गत फैसिलिटेशन काउंसिल बनाई गई है, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की सहायता के लिए बहुत सख्त अधिनियम है | अतः इस अधिनियम के सभी प्रावधानों की जानकारी फैसिलिटेशन काउंसिल के सभी सदस्यों को होना अनिवार्य है | काउंसिल जो एक अर्ध न्यायिक निकाय है का प्रत्येक सदस्य एक न्यायाधीश होता है जिसकी सामाजिक जिम्मेदारी होती है | अतः काउंसिल में जो भी लंबित भुगतान के मामले एवं लघु उद्यमों की ओर से आते हैं उनको सर्वप्रथम समझौता कराकर सुलझाने के प्रयास किए जाने चाहिए | यदि यह संभव न हो तो एक्ट के अनुसार कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए |
श्री संजय कौल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए जो 5 वर्षों से अधिक समय से फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य हैं द्वारा 993 से लागू डिलेड पेमेंट एक्ट से लेकर आज लागू एमएसएमई डेवलपमेंट एक्ट 2006 में वर्णित कानूनी प्रावधानों का वर्णन पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया | श्री संजय कौल ने फैसिलिटेशन काउंसिल के कार्य करने में आने वाली विभिन्न श्रांतियो को भी स्पष्ट किया | सेमिनार में आईआईए के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जो मेरठ डिवीजन की 'फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य हैं उन्होंने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी काउंसिल द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को लगभग 63 करोड रुपए का भुगतान समझौता वार्ताओं द्वारा दिलाए गए हैं| और यह काउंसिल महीने में 8 बैठके आयोजित करती है आज तक इस काउंसिल द्वारा 300 से अधिक उद्यमों के भुगतान दिलाए गए हैं |
सहारनपुर डिविजनल की फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य श्री प्रमोद मिगलानी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए ने भी सेमिनार में अपने अनुभव साझा किये और प्रतिभागियों की जिज्ञासों का समाधान किया गया| सेमिनार के संचालक श्री के० के० अग्रवाल चेयरमैन आईआईए डिलेड कमेटी चेयरमैन और बस्ती डिविजन में आईआईए की ओर से फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य द्वारा किया गया| सेमिनार के प्रतिभागियों का स्वागत श्री दिनेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री अवधेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा दिया गया|
आलोक अग्रवाल
महासचिव, आईआईए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know