मथुरा। बरसाना स्थित राधा विहार
इंटर कॉलेज गेस्ट हाउस को लेकर वर्तमान में चर्चा के केंद्र में है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की है।
सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए दो मंजिला इमारत बनाई गई थी। कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र किस निधि से बना, इसका खुलासा प्रबंधन तंत्र ने आज तक नहीं किया। स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर अवश्य दौड़ गई कि अब उनके पाल्य कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और रोजगार के नवीन अवसर भी खुल सकेंगे। लेकिन हुआ इसका उलट।
कॉलेज मुनीम ने स्टूडेंट्स की इच्छाओं को दरकिनार करते हुए भवन को गेस्ट हाउस में तब्दील कर दिया। वर्तमान में सरकारी इंटर कॉलेज की जमीन पर गेस्ट हाउस संचालित किया जा रहा है। प्रबंधन तंत्र से लेकर विभाग के बड़े अधिकारी भी नज़रे फेरकर बैठे हैं। जनता में आक्रोश है। कुछ लोगों का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर कार्यवाई नहीं हुई तो
न्यायालय में रिट दाखिल करेंगे। दूसरी ओर के प्रबंधक श्यामलाल बेरी वाला ने बताया एक महीने में खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know