आर्य वीर दल इस हर्षोल्लास के साथ मनाएगा नव वर्ष उत्सव


      देवी पाटन मंदिर बलरामपुर में महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी जी की  अध्यक्षता में  नव वर्ष उत्सव की अंतिम तैयारी बैठक की गई है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने बताया कि महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती वर्ष को राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.मोदी जी ने गत वर्ष 12 फरवरी को  दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में स्वयं प्रथम आहुति देकर बहुत बड़े समारोह का शुभारंभ किया तथा इस वर्ष 12 फरवरी को महर्षि की जन्म भूमि टंकारा में आयोजित विश्व आर्य सम्मेलन में अपना ऐतिहासिक उद्बोधन देकर समापन किया।
इसके अतिरिक्त स्वयं अध्यक्ष और गृह मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा आर्य समाज  के पदाधिकारियो को नामित सदस्य बनाकर सरकारी गजट भी जारी कर दिया  जिसके तहत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए।
     आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश ने माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा को पूरा करने के लिए बृहद कार्यक्रम बनाया और  प्रदेश के 40 प्रमुख स्थानों पर 200 कुंडीय यज्ञ, ऋषि चर्चा सम्मेलन तथा आर्य वीर- वीरांगनाओं को प्रशिक्षित करके शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम  संपन्न कराया। सौभाग्य से आर्य वीर वीरांगनाओं के शिविर का प्रारंभ डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर से ही हुआ और प्रदेश के सभी प्रमुख 40 स्थान पर कार्यक्रम संपन्न हो होने के साथ नव वर्ष उत्सव पर बलिदानी पार्क ओम भवन बलरामपुर में अथर्ववेद परायण यज्ञ के साथ जिसका समापन किया जाएगा । नव वर्ष उत्सव का शुभारंभ 31 मार्च को शाम 5:00 बजे देवीपाटन मंदिर महंत पूज्य श्री मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता में जनपद के संत महंत, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी तथा मीडिया के बंधु मिलकर करेंगे।
     उद्घाटन के अवसर पर वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज के संस्थापक आचार्य शुचिषद मुनि अपनी ब्रह्मचारी- ब्रह्मचारिणी टीम के साथ वेद की विविध विधाओं में वेद मंत्र पाठ करेंगे,  बिजनौर से आए हुए अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी जी अथर्ववेद परायण यज्ञ कराएंगे  तथा पीलीभीत से आई हुई आर्य वीरांगना शशि आर्या जी सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद सुबह शाम ओम भवन में नव वर्ष आगमन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल 2024 तक उपरोक्त कार्यक्रम चलता रहेगा।
      उद्घाटन अवसर पर महाराजाधिराज बलरामपुर श्रीमान जयेंद्र प्रताप सिंह, हनुमानगढ़ी बलरामपुर महंत श्री महेंद्र दास जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती माननीय दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री आरती तिवारी के प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर तिवारी, श्रावस्ती सांसद मा. राम शिरोमणि वर्मा, विधान परिषद सदस्य मा. सकेत मिश्र, नि. गैंसड़ी विधायक माननीय शैलेश कुमार सिंह "शैलू", नि  बलरामपुर सदर विधायक माननीय धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू", उतरौला विधायक मा. राम प्रताप वर्मा, IAS गुरु डॉ. डीपी बाजपेई ,पूर्व कमिश्नर श्री उत्सवानंद मिश्र,अंबेडकर चौराहा तुलसी पार्क के एक गुप्त दानी तथा औद्योगिक क्षेत्र भगवतीगंज के एक गुप्त दानी के सौजन्य से  भगवान परशुराम ,आचार्य चाणक्य और महर्षि दयानंद की मूर्तियां भी बनवा करके बलिदानी पार्क में स्थापित कराई गई है । मूर्तियों का अनावरण भी उद्घाटन अवसर पर ही किया जाएगा। विदित हो कि विधायक मा. कैलाश शुक्ल, विधायक मा. पलटू राम जी तथा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरू सिंह जी के सौजन्य से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह की मूर्तियां  गत वर्ष ही स्थापित हो चुकी है।
    लोकसभा चुनाव के बाद महर्षि दयानंद की यादगार में  एम.एल. के. डिग्री कॉलेज से भंडार खाना जाते हुए ओम भवन जाने वाली सड़क के मोड पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर "महर्षि दयानंद मार्ग" का शिलालेख तथा सदर विधायक बलरामपुर "महर्षि दयानंद स्मृति द्वार" बनवाएंगे।
      बैठक के अंत में महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी जी को सम्मान पत्र तथा स्वागत गीत के साथ सम्मानित करके मुख्य अतिथि का दायित्व स्वीकारने के लिए निवेदन किया गया किया। महंत जी ने 31 मार्च को नव वर्ष उत्सव उद्घाटन अवसर का मुख्य अतिथि बनने का दायित्व सहर्ष स्वीकार किया! बैठक में राम शंकर, कुंवर प्रसाद, कृपाराम, आर्य व्रत आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने