औरैया // भाग्यनगर ब्लाक के जमौली चंदपुर निवासी किसान संजीव कुमार, हरी कृष्ण व रामबेटी ने बताया कि उन्होंने एक नासिक के लाल प्याज की एक किस्म का बीज दुकान से खरीदा, बीज की घटिया क्वालिटी रही, जिसके चलते उनकी फसल बर्बाद हो गई, 12 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है किसानों का कहना है कि उन्होंने अक्तूबर 2023 में 36 हजार रुपये का 20 किलो प्याज का बीज खरीदा जिसके बाद नर्सरी तैयार की तीन एकड़ की फसल तैयार की सिंचाई, दवाई से लेकर मजदूरी पर तीन लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन प्याज में गाठ नहीं बनी,खेत के रकबे के लिहाज से 400 क्विटंल प्याज का उत्पादन होना था, लेकिन 10 क्विटंल भी प्याज नहीं हुआ, 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है,इस संबंध में शिकायत करने पर बुधवार को प्याज की संबंधित कंपनी के अधिकारी खेत पर पहुंचे किसानों से वार्ता भी की,किसानों ने दुकानदार पर प्याज का नकली बीज देने का आरोप लगाया है वहीं जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं की गई है यदि किसान शिकायत करते हैं तो जांच की जाएगी।
औरैया :- दुकानदार ने किसान को दिया नकली प्याज का बीज जिससे किसान को हुआ लाखो का नुकसान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know