*अधिक से अधिक युवा चित्रकला प्रतियोगिता में करें प्रतिभाग तथा कलाकृति के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व पर दें सकारात्मक संदेश - डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी*
लोकतंत्र हो और मजबूत तथा लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें इसके लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के निर्देशन में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 30 मार्च 2024 को सपोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु दो ग्रुप बनाए जाएंगे प्रथम ग्रुप में कक्षा चार से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी तथा द्वितीय ग्रुप में स्नातक और स्नाकोत्तर के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रथम ग्रुप के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता से संबंधित किसी भी विषय पर कलाकृति बना सकेंगे। द्वितीय ग्रुप के विद्यार्थी सामाजिक जागरूकता, कल्पना से चित्रण, सामुदायिक सशक्तिकरण, 3D स्केच अथवा प्रकृति दृश्य,सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता, जनपद के सकारात्मक दृश्य , कला के माध्यम से कहानी की रचना विषय पर कलाकृति बना सकेंगे।
कलाकृति में सकारात्मक संदेश होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा की चित्रकला/कलाकृति प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थी अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराए एवं लोकतंत्र के महापर्व को लेकर अपने सकारात्मक संदेश सांझा करें। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील किया कि लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता जरूर दे, जागरूक नागरिक बने तथा वोट डालकर अपना कर्तव्य जरूर निभाए।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know