आज दिनांक 27 मार्च 2024 को बिशप एकेडमी आनंद नगर का भव्य शुभारंभ हुआ। यह विद्यालय विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए महाराजगंज जिले में अपनी एक नई पहचान बनाए हुए हैं।
इसी क्रम में इस विद्यालय की एक नई शाखा बिशप एकेडमी आनंद नगर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आनंद नगर एवं आसपास के तमाम गणमान्य विशिष्ट अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थिरिपोर्टर --
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों को अतिथियों के द्वारा सराहा गया ।
समारोह के अंत में बिशप एकेडमी के प्रबंधक श्री वी के तिवारी के द्वारा अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उपस्थित जनमानस को यह आश्वस्त कराया गया कि जैसे बिशप एकेडमी महाराजगंज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए हैं, यह विद्यालय भी उसी प्रकार से अनुशासन एवं शिक्षा के क्षेत्र में आनंद नगर में विद्यालय को काफी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और लोगों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और अनुशासन उपलब्ध कराएंगे।
रिपोर्टर - धीरेंद्र द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know