बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार की शाम को देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार 15 मार्च को सुबह मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए चिन्हित कोयलरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री 986.69 करोड़ की 211 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही पूरी हो चुकी 502.20 करोड़ लागत की 240 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम जिले के लोगों को 1488.89 करोड़ की लागत वाली 451 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि सीएम के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया कि सीएम शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के कोयलरा गांव में 50 एकड़ में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के मुख्यालय व 516 करोड़ से बनने वाले रिंग राेड़ का शिलान्यास भी करेंगे। रिंग रोड पर एक पुल, सात छोटे पुल, एक रेलवे ओवरब्रिज व 42 पुलियों का निर्माण भी होगा।
सीएम इसके साथ ही 13.35 करोड़ की लागत से बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गैड़ासबुजुर्ग, गैसड़ी व बलरामपुर के एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 के किलोमीटर 223 से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के किलोमीटर 328 तक के मध्य 515.70 करोड़ की लागत वाली सड़क व पूर्वांचल विकास निधि से 4.97 करोड़ से बनी 33 सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे।
इसके साथ ही वह नाबार्ड योजना से 18.04 करोड़ से बनी 12 सड़कें, 26.89 करोड़ से बनी बुड़ंतापुर अहलादडीह नैकिनिया मार्ग, 24.78 करोड़ से बने 59 संपर्क मार्ग, 9.49 करोड़ से बने विशेष मरम्मत के 48 संपर्क मार्ग, 10.86 करोड़ से बने राज्य सड़क निधि योजना से 15 विशेष मरम्मत कार्य, 1.66 करोड़ से बनी अनुसूचित जनजाति छात्रावास का भवन, 3.62 करोड़ से बनी जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुइकला ट्रांजिट हास्टल का शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर देवीपाटन मंदिर व सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के विकास से जुड़ी योजनाओं का एलान भी सीएम कर सकते हैं।
जिला भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बने 85.12 करोड़ की लागत से बने 300 बेड के अटल बिहारी बाजपेयी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर के साथ ही 105.68 करोड़ से 31 किलोमीटर लंबे बने हरिहरगंज ललिया बनकटवा मार्ग, 51.99 करोड़ से बने बहराइच-सिरसिया-गुलरिहा राज्यमार्ग, 22.20 करोड़ से बने महराजगंज-ललिया मार्ग, पूर्वांचल विकास निधि से 24.44 करोड़ से बने 44 संपर्क मार्ग, 18.03 करोड़ से बने राजकीय पालीटेक्निक घुघुलपुर भवन शामिल है।
इसके साथ ही सीएम 17.26 करोड़ से बने 83 संपर्क मार्ग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से बने बाढ़ बचाव के लिए 12.39 करोड़ से हुए विभिन्न कार्य, थाना सादुल्लाहनगर, गौरा चौराहा, तुलसीपुर व उतरौला में 4.58 करोड़ से बने हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष शामिल हैं। 34 करोड़ दस लाख की लागत से बने फुलवरिया ओवरब्रिज का शुभारंभ भी करेंगे।


           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
              वी. संघर्ष✍️
           9140451846
             बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने