औरैया // अजीतमल तहसील परिसर में पिछले 10 दिनों से चल रही कलम बंद हड़ताल तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच हुई सफलतापूर्ण बैठक के बाद बुधवार को समाप्त हो गई, बैठक के बाद राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलम बंद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की घोषणा की,18 मार्च सोमवार से तहसील के राजस्व अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर चल रहे थे दस्तावेज लेखक से लेकर तहसील परिसर के दुकानदार भी इस हड़ताल में शामिल थे इससे उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्य में बाधा आ रही थी,वहीं बैनामा न होने से प्रतिदिन करीब सात लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा था,अधिवक्ताओं ने 11 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने के लिए कहा था। वहीं बुधवार से क्रमिक अनशन की चेतावनी भी दी गई,बुधवार की दोपहर तहसीलदार जीतेश वर्मा के साथ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की बैठक तहसील सभागार में की गई। एसोसिएशन के महामंत्री आमोद त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सफल हुई है, अधिवक्ताओं ने विधिवत सभी कार्य शुरू कर दिए हैं कलम बंद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है।
औरैया :- 10 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त काम पर लौटे सभी राजस्व अधिवक्ता।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know