जौनपुर। जज सिंह अन्ना ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन और रेल आंदोलन की घोषणा
बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर जनता ने 15 फरवरी को इटहरा-कोदहू बाईपास,ब्रिज, नीलांचल,अर्चना,के ठहराव के लिए धरना प्रदर्शन रेल-आंदोलन की घोषणा की
मुगराबादशाहपुर, जौनपुर। रेलवे स्टेशन पर आज क्षेत्रवासियों ने जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में 15 फरवरी को हो रहे धरना प्रदर्शन रेल आंदोलन का चेतावनी प्रदर्शन किया। अन्ना के साथ 15 फरवरी को हो रहे आंदोलनकारियों की मांग है कि बादशाहपुर रेल फाटक 65 बी जिसका की.बी.यू. 5 लाख ओवर है। जाम समस्या को हल करने के लिए इटहरा -कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज, नीलांचल एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस कठहराव स्टेशन का सुंदरीकरण की मांग को लेकर आज सांकेतिक चेतावनी प्रदर्शन किया।आंदोलनकारी ने कहा कि एसडीएम मछली शहर कह रहे हैं कार्य शुरू हो गया, जबकि आंदोलनकारी कह रहे हैं कि जब तक इटहरा कोदहू बाईपास के किसानों का जमीन मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहित नहीं किया जाता, तब तक हम सभी बाईपास निर्माण कार्य अधिकारियों के कहने पर नहीं मानेंगे। इसलिए हम आन्दोलन कारी 15 फरवरी को आंदोलन करेंगे। यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो 4 मार्च को आंदोलनकारी बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आमरणअनशन भी करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know