औरैया // कस्बा निवासी एक गैंगस्टर की अपराध के जरिए जुटाई गई साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार सदर अविनाश सिंह समेत सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा कस्बा पहुंचे जहां गैंगस्टर की इमारतों व जमीन के आसपास मुनादी कराई गई फफूंद कस्बा के मोहल्ला कायस्थान निवासी मोनू उर्फ अभय अग्निहोत्री पर पुलिस की डायरी में अपराध से जुड़े कई मामले हैं मामले में उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है मामले में पुलिस की ओर से जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश को दी गई मोनू की अपराध से अर्जित साढ़े चार करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति की रिपोर्ट में आदेश जारी हुआ आरोपों पर जिला मजिस्ट्रेट ने उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया बुधवार की दोपहर तहसीलदार सदर अविनाश सिंह, नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी, सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, राजस्व टीम और पुलिस फोर्स पैदल हाथों में बैनर लेकर ढोल बजाते हुए थाना से अछल्दा चौराहा होकर तिराहा चमनगंज पहुंचे जहां से ख्यालीदास चौराहा होकर दिबियापुर रोड पर पहुंचे यहां स्थित मौजा अलीपुर कमालपुर में मोनू अग्निहोत्री के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर संपत्ति जब्तीकरण का बोर्ड लगाया गया जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जमीन पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
औरैया :- जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त की।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know