जिलाधिकारी के निरीक्षण में नदारद मिले प्रभारी चिकित्साधिकारी,
डीएम ने दिये कार्यवाही के निर्देश
टीम हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।
बहराइच। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली का शनिवार को डीएम ने निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी नदारद मिले। इस पर डीएम ने कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की सीमा पर स्थित जिले के दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण एवं पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ला से डीएम ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं चिकित्सकों व स्टाफ, दवा एवं टीकाकरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
चिकित्सालय भवन एवं वार्डों की साफ-सफाई बेहतर न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि 15 दिवस में यदि स्थिति में सुधार नहीं पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मोतीपुर अर्सलान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know