जौनपुर। दुकानों पर चाइनीज मांझा बेचते पकडे जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
जौनपुर। आसमान में उड़ रहे मौत की डोर को काटने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस के ऑफिसरों ने पतंग व्यापारियों के संग कोतवाली में बैठक करके चायनीज मांझा की बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियो ने साफ कहा कि जो दुकानदार प्रतिबंधित मांझा बेचता पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पतंगबाज़ दूसरे की पतंगों को काटने के लिए चायनीज मांझा का प्रयोग कर रहे है, यह प्रतिबंधित मांझा पतंग की डोर काटने के साथ ही राहगीरों की गर्दन भी रेत रहा है, इस खतरनाक मांझे से अब तक सैकड़ो लोगों को घायल कर चूका है। तीन दिन पूर्व नगर के शास्त्री ब्रिज (नए पुल) पर पूर्व एक अख़बार के फोटो पत्रकार आशीष श्रीवास्तव की गर्दन और हाथ की तीन अंगुलियों को इस खतरनाक मांझे बुरी तरह जख्मी कर दिया था। आशीष ने अपने साथ हुए इस हादसे की दस्ता अपने सोशल प्लेट फॉर्म पर शेयर किया। जिसे डीएम रवींद्र कुमार ने खुद संज्ञान में लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जिले में कही भी चायनीज मांझा न बिकने पाए, न ही पतंगबाज़ इसका प्रयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know