मथुरा।फरह। आगरा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें भदाया फरह निवासी देवी सिंह लल्लू सिंह नवरत्न, विजेंद्र आदि की जमीन का अधिग्रहण हुआ है। राजस्व विभाग की लापरवाही से किसानों को 11 माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। इसको लेकर किसान तीन चार दिन से धरने पर बैठे हैं। भाकियू चढूंनी मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने संगठन का पूरा समर्थन देते हुए कहा कि किसानों को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा भारतीय किसान यूनियन चढूंनी किसानों की लड़ाई में उनके साथ हर कदम पर है। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। श्री तोमर ने कहा निर्माण कर रही हिलवेज कंपनी के भारी वाहनों से लोकल सड़कें टूट गई हैं, अधिग्रहण के समय खेतों में खड़ी गेंहू की फसल तक बर्बाद हो चुकी है, प्रशासन किसानों की पीड़ा को महसूस नहीं कर रहा है। अधग्रहित जमीन का यदि एक साल होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिले तो समझा जा सकता है कि लापरवाही बड़ी है। अब भी निर्माण करने बाली हिलवेज कंपनी और प्रशासनिक अधिकारी मीठी गोली देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, अन्यथा जायज मांग को हल करने में कितना समय लगता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने कहा कि प्रशासन धरना स्थल पर आकर बताए कि क्या किसाओं की मांग गलत है, यदि मांग गलत हो तो वह धरना समाप्त कराने में पल नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की सारी मांगे जायज हैं और लंबे समय से उनका निस्तारण करने में प्रशासन फेल हुआ है। इस दौरान धरना स्थल पर भाकियू चढूनी के बिल्ला सिंह सिकरवार, रामफल सिंह तोमर, प्रेम सिंह सिकरवार, सोनवीर सिंह तोमर, हीरा सिंह चौधरी, प्रकाश तोमर , योगेंद्र सिंह , हरपाल सिंह प्रधान, हरिपाल सिंह परिहार, संजय पाराशर, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, सोहन सिंह सिकरवार, डा सोनवीर, महिपाल सिंह, मोहन मुंशी, प्रेम , वेदप्रकाश, नागेंद्र सिंह, भजन लाल, राजकपूर, देवी सिंह, निरोत्तम सिंह, अमर सिंह, निरोतम सिंह, राजन सिंह, प्रेम सिंह, तेजवीर सिंह, महावीर सिंह, रविन्द्र चौधरी, मुरारी लाल, नर्मदा देवी, चंद्रावती देवी, कमलेश देवी, शीला देवी, मछला देवी आदि थे।
भदाया ( फरह ) में धरना छठवें दिन भी जारी, किसानों में आक्रोश, कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, मुआवजा न मिलने से उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य रोका, धरने पर बैठे हैं किसान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know