जौनपुर। मासिक बैठक में मिली खामियां,
बजट की कमी कार्यो पर पड़ा प्रभाव
बरसठी, जौनपुर। विकास खंड पर आज खंड विकास अधिकारी ऋचा सिंह व सहायक BDO राकेश मिश्रा ने ब्लॉक परिसर पर हो रहे कार्यो की समीक्षा मासिक बैठक की। जिसमे नरेगा में बजट न होने के कारण हो रहे कार्यो के धीमे पन की वजह से नाराजगी जाहिर की है।
वहीं ग्राम सचिव की लापरवाही भी पाई गई, जिसपर खंड विकास अधिकारी के कड़े तेवर देखने को मिले।
आप को बता दे इन दिनों आंगनबाड़ी, पंचायत भवन,गौ शाला,लर्निंग लैब,शौचालय, पर नरेगा में पेमेंट न होने के कारण कार्यो में हो रहा विलंब कर्मचारियों ने कहा। हर गांव में हुए कार्यों का विवरण जाना गया और अधूरे कार्यों को पूरा करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है अधिकतर गांवों में समूह सेट अभी तक नहीं बन सका जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में समूह सेट बनवाने का कार्य शुरू करें समूह सेट में समूह में जुड़ी विधवा महिलाओं को सरकार ने पहली वरीयता दी है वह अपनी आजीविका चलाने के लिए उस समूह सेट में दुकान चला सकती हैं।
बरसठी के खोइरी में लर्निंग लैब तैयार कराया जा रहा है इस कार्य मे पूरे 18 इण्डिक दिए गए है।
वही समूह सेट 8 ग्राम पंचायत अधिकारीयो द्वारा शुरू कराया गया है। शेष 6 लोगो का कार्य धन अभाव के कारण अभी तक शुरू नही किया गया। आवास प्रधानमंत्री आवास 2022-23 कुल 788 में आज तक कुल 617 आवास बरसठी विकासखंड में पूर्ण हो चुके हैं बाकी में कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री आवास में 2023-24 वर्ष में कुल 417 में 201 आवास पूर्ण हो चुके हैं बाकी में काम चल रहा है।
आँगनबाड़ी बरसठी में 6 बनाये जा रहे है जिनमे दियाँवा,हरिपुर,गोठांव,बरसठी, मनिकापुर,गांव में आँगनबाड़ी बनवाया जा रहा है। खंडविकास अधिकारी ऋचा सिंह ने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर व बसूहि नदी में हो रहे कार्यो पर कितने ग्राम पंचायत अधिकारीयो ने विजिट किया है जिसपर किसी ने संतुष्ट जवाब नही दिया। जिसको लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि बसूहि नदी पर हुए कार्यो का ईवीडिओ एल्वम बनाया जाएगा सभी तैयार रहे।
बसहरा में तालाब कार्य में 38 लेवर लगे हैं, जिनमें अभी भी कार्य प्रगति पर नहीं है। घाटमपुर में 35 लेवर कार्य कर रहे है सचिव ने बताया वँहा भीटा कार्य मे समस्या आई है जिसमे अभी 25% कार्य बाकी है।
ऐसे ही अन्य गांव में भी अमृत सरोवर का कार्य पूरा नही हुआ है एक सप्ताह में कार्य को पूरा करने को कहा ग्राम पंचायत अधिकारी व जेई को आदेश दिया।वही प्रतिदिन नरेगा के कार्यो को जिम्मेदारी पूर्वक उसकी सूचना न देने पर नरेगा बाबू का बेतन रोकने की भी चेतावनी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know