औरैया // शहर से निकलकर यमुना नदी में पहुंच रहे दूषित पानी को रोकने के लिए 42 करोड़ की योजना जल्द परवान चढ़ेगी कार्यदायी संस्था जल निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है इस योजना से काफी हद तक शहर की जलभराव की समस्या भी दूर हो सकेगी जिससे शहरी क्षेत्र के लोगों को भी इस गंभीर समस्या से निजात मिल सकेगी,नगर पालिका परिक्षेत्र के घरों से निकला गंदा पानी नालों के माध्यम से यमुना नदी में सीधे पहुंच रहा है। जिससे यमुना प्रदूषित हो रही हैं यमुना को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जल निगम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की डीपीआर तैयार कर ली है, 42 करोड़ 50 रुपये की लागत यह तैयार होगी। शासन को प्रस्ताव भेजा गया है,शहर से गंदे पानी को यमुना तक ले जाने वाले नाले दयालपुर से होकर ईदगाह के रास्ते, जालौन रोड से होकर यमुना तक पहुंचने वाले नाले को शामिल किया गया है। जिसमें ईदगाह के पीछे एक इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा जहां शहर के सभी नालों में बहने वाले दूषित पानी को मोड़कर इन्हीं दोनों नालों के माध्यम से पंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा इसके बाद पंपिंग स्टेशन से सीधे दूषित पानी को जालौन रोड पर बनाए जाने वाले STP में पहुंचाया जाएगा जहां पानी को फिल्टर कर साफ किया जाएगा इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यदायी संस्था को जालौन रोड पर डेढ़ हेक्टेयर की जमीन मुहैया करा दी गई है वहीं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अनूप गुप्ता ने बताया कि STP के लिए जालौन रोड पर जमीन चिहिन्त की जा चुकी है योजना पर शासन से स्वीकृति के साथ ही बजट मिलने का इंतजार है। इससे शहर की काफी कुछ समस्याएं दूर हो सकेंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने