राजकुमार गुप्ता
मथुरा।अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा 20 जनवरी से पूर्व पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत मथुरा महानगर में मातृशक्ति भी जोश के साथ रामकाज में लगी हुई हैं। महानगर में 700 माता- बहिनें घर- घर जाकर पूजित अक्षत और श्री राम की छवि देकर प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दे रही है।
मथुरा।अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा 20 जनवरी से पूर्व पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत मथुरा महानगर में मातृशक्ति भी जोश के साथ रामकाज में लगी हुई हैं। महानगर में 700 माता- बहिनें घर- घर जाकर पूजित अक्षत और श्री राम की छवि देकर प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दे रही है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया प्रभु श्री राम के कार्य हेतु जहां एक और राम भक्त पूरे महानगर में जोर-शोर से घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महानगर की मातृ शक्ति भी राममय होकर कॉलोनी- कॉलोनी, गली- गली में श्री राम जय राम का कीर्तन करते हुए घर घर- पहुंचकर पूजित अक्षत और श्री राम की छवि देकर प्रभु श्री राम के दर्शन का निमंत्रण दे रही हैं
मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से प्रारंभ हुए इस अभियान में छह दिन पूर्ण होने पर लगभग मथुरा महानगर में 40 हजार परिवारों तक निमंत्रण पहुंच गया है। 300 टोलियों के माध्यम से 5 हजार राम भक्त एवं माता बहने घर-घर पहुंचकर पूजित अक्षत एवं प्रभु श्री राम की छवि भेट कर सनातन समाज से 22 जनवरी के पश्चात अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने का आग्रह करते हुए 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं।
इस अभियान में महिला समन्वयक कीर्ति शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति विभाग प्रचारिका सविता गंगवार, रश्मि चतुर्वेदी, कविता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मंजरी अग्रवाल, रश्मि शर्मा, सत्यवती, नीतू, सुजाता आदि सहित लगभग 700 माता बहिनें सहभागिता कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know